बंद करे

प्रोफाइल

श्रीमती प्रियंका निरंजन उत्तर प्रदेश कैडर की 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वह मिर्ज़ापुर के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात होने से पहले बस्ती जिले के डीएम के रूप में कार्यरत थीं। अपने पिछले कार्यकाल में उन्होंने डीएम जालौन, विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, उतर प्रदेश सरकार, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर के रूप में काम किया है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा जालौन से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसी विश्वविद्यालय से उन्होंने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा प्रियंका निरंजन ने 2012 की सिविल सेवा परीक्षा में 20वीं रैंक हासिल की थी। पीएम मोदी ने अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में यूपी के जालौन जिले में नून नदी का जीर्णोद्धार करने वाली 2013 बैच की आईएएस अधिकारी प्रियंका निरंजन की तारीफ की थी। जो नदी 20 वर्षों से विलुप्त होने की कगार पर थी, उसे जनभागीदारी से पुनर्जीवित किया गया और अब इससे हजारों किसानों को लाभ होगा। श्रीमती निरंजन ने इससे पहले मिर्ज़ापुर में ‘कर्णावती नदी’ पर काम किया था, जिसके लिए मिर्ज़ापुर को राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला था। मनोरमा नदी (130 किलोमीटर लंबी नदी) का जीर्णोद्धार कार्य 22 मार्च 2023 को विश्व जल संरक्षण दिवस के दिन श्रीमती निरंजन द्वारा शुरू किया गया था जब वह डीएम बस्ती थीं, उन्होंने स्वयं फावड़ा चलाकर इस नदी को वापस आकार में लाने की पहल की थी। इसका नतीजा यह हुआ कि एक बार फिर मनोरमा नदी धीरे-धीरे अपने पुराने अस्तित्व में लौट रही है।