सामूहिक विवाह
मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 488 जोडे हुये एक दूजे के
उर्जा राज्य मंत्री सहित जनपद के जनप्रतिनिधियों व डी0एम0 ने दिया आर्शीवाद
मीरजापुर 14 नवम्बर, 2019- मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा गरीब परिवारों के लिये चलाये गये जनकल्याणकारी योजना मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज स्थानीय राजकीय इंटर कालेज के प्रांगण में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये 488 लोगों को दाम्पत्य सूत्र बन्धन में बंध कर एक साथ जीने की कसमे खायीं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल के निर्देशन व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन की देख-रेख में किया गया। इस दौरान प्रातः काल लगभग 10 बजे से ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने टीम के साथ व्यवस्था की गयी तो वहीं जिलाधिकारी द्वारा पूरे पाण्डाल का भ्रमण कर व्यवस्था की निगरानी की गयी तथा जहां भी कमियां पाई गयी उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विवाह में सम्मिलित एक-एक जोडे से वार्ता भी गयी।
सामूहिक विवाह के अवसर पर प्रदेश के उर्जा राज्य मंत्री श्री रमाशंकर सिंह पटेल, मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र, मा0 विधायक छानवे श्री राहुल प्रकाश कोल, मा0 विधायिका मझंवा श्रीमती सुचष्मिता मौर्य, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर मनोज जायसवाल, मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा ब्रजभूषण सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल रमाकान्त सिंह पटेल, के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान किया गया। अपर सम्बोधन में मा0 उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल कहा कि मा0 प्रधानमंत्री व प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की सोच थी कि गरीब परिवार के बच्चे व बच्चियां शादी के खर्च के कारण धूम धाम से श्ज्ञादी नहीं पा रहे थे उसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री जी द्वारा सभी वर्गो के निर्धन परिवारों की गरीब कन्याओं की शादी कराने के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 51 हजार रू0 देने का फैसला किया ताकि गरीब परिवार कन्याओं की शादी पूरे धमूघाम के साथ हो सके। उसी योजनान्तर्ग तआज जनपद के विकभिन्न क्षेत्र से आय 488 लोगों की शादी एक बडा आयोजन कर कराया जा रहा है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा कहा कि उ0प्र0 सरकार के द्वारा समाज के सभी वर्गो के सम्मानजनक जीवन यापन करने के लिये हर सम्भव मदद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर घर-धर बिजली, घर-घर में शिक्षा की अलख, मेडिकल सुविधाओं का नया युग,आयुष्मान योजना, किसानों के हित में अनेक फैसले, राश्ज्ञन वितरण की कालाबाजारी पर अंकुश, सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाआंें को संचालित कर सबका सतत एवं स्थायी विकास की दिशा में कार्य किया जा रहा है। मा0 मुत्री ने पुनः सभी का आर्शीवाद देकर सुखमय जीवन जीवन जीने की कामना की। इस अवसर पर मा0 विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, सुचिश्मिता मौर्य, राहुल प्रकाश कोल, जिला अध्यक्ष भजपा ब्रजभूषण सिंह, अपना दल रमाकान्त सिंह आदि लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोागों को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री सामूहिम विवाह में आज कुल 488 जोडो की शादी कराई गयी जिसमें 19 मुस्लिम जोडे भी शामिल रहे। इस अवसर पर शादी के लिये 38 वेदी बनायी गयी थी जिसमें 44 पंडित व 02 काजी के द्वारा पूरे विधि विधान के साथ शादी करायी गयी। विवाहित जोडो को बाक्स, कूकर, चूल्हा, बर्तन, साडी व उसका पूरो सेट, चुनरी, गमछा, मोबाइल, पायल, बिछिया, टार्च, मच्छरदानी, ढाई किलो मीठाई भी दिया गया। तदुपरान्त सभी लोगो को खाना खिलाया गया। जिलाधिकारी श्री सुशील कुमार पटेल ने सभी मा0 मंत्री सहित सभी अगन्तुको को धन्यवाद प्रकट किया तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन के द्वारा कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट््रेट सुशील लाल श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी विमल कुमार दूबे, शिव कुमार, जितेन्द्र कुमार, गौरव श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्याचल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह के अलावा जनपद के सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।