बंद करे

विंध्याचल नवरात्रि मेला 2018

18/03/2018 - 25/03/2018
विंध्याचल

विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र मेला 17 मार्च की मध्य रात्रि से शुरू होगा। ऐसे में मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में निगहबानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी विभाग मेला क्षेत्र में निर्धारित तैयारियों को 10 मार्च तक पूरा कर लें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। मेला क्षेत्र में नगर पालिका और बिजली विभाग की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। दोनों विभाग के अधिकारी मेला क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियां पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी विंध्यधाम गलियों और घाटों की साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें। साथ ही घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने के लिए टेंट लगवाया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग मेला क्षेत्र में वायरिंग की जांच कर ले। जिलापूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह को निर्देश दिया कि भक्तों को केरोसिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. आईएन सिंह से कहा कि मेला क्षेत्र में घूमने वाले छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करें। अपर मुख्य अधिकारी विंध्याचल सिंह कुशवाहा को नावों के परिचालन, अष्टभुजा और कालीखोह क्षेत्र में साफ-सफाई, पार्किंग की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मेला क्षेत्र में तैयारियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में सीडीओ प्रियंका निरंजन, एडीएम राजित राम प्रजापति, एसडीएम लालगंज अश्वनी कुमार पांडेय, मड़िहान सविता यादव आदि मौजूद रहे।